बस्ती-अपना दल एस ने गौर विकास खण्ड के छितहा स्थिति पार्टी कार्यालय पर बारहवीं शताब्दी के वीर पराक्रमी योद्धा महाराजा बिजली पासी की जयंती श्रद्धापूर्वक मनाई।
मुख्य अतिथि शिक्षक मंच के प्रदेश सचिव इन्द्रजीत प्रजापति ने कहा कि महाराज बिजली पासी की गौरव गाथाएं हमें बहुजन अस्मिता, अस्तित्व, आत्मसम्मान, स्वाभिमान एवं भारत की स्वर्णिम इतिहास का बोध कराती हैं। महाराज बिजली पासी ने सम्राट अशोक महान की तरह लोक- कल्याणकारी राज्य की स्थापना कर यह प्रमाणित किया था कि सत्ता शासन-प्रशासन किसी समुदाय विशेष की जागीर नहीं होती है।
विशिष्ट अतिथि राष्ट्रपति पुरस्कार प्राप्त शिक्षक बाबूराम वर्मा ने कहा कि महाराजा बिजली पासी का वीरतापूर्ण इतिहास वंचित समाज के मन में व्याप्त भेदभाव, उपेक्षा एवं निरंतर शोषण के कारण उपजे हीन भावना से मुक्त होने की ऊर्जा प्रदान करता है। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष राजमणि पटेल एवं संचालन प्रदेश महासचिव राम सिंह पटेल ने किया।
इस अवसर पर प्रमोद कुमार पाल, रामजीत पटेल, माधव पटेल, श्रवण पटेल विजय पटेल, सईद खान, रविंद्र पटेल, पवन कुमार वर्मा, शेखर वर्मा, रामनाथ पाल, सैदुल्लाह खान, राम स्वरूप राजभर, राम चरित्र सोनकर,श्री राम पटेल, धनीराम चौधरी, अनवर अली, लालता प्रसाद, रामसागर, महेश वर्मा आदि उपस्थित रहे।