यूपी- मिठाई के साथ डिब्बा तौलने पर दुकानदार के खिलाफ मुकदमा दर्ज - तहक़ीकात समाचार

ब्रेकिंग न्यूज़

Post Top Ad

Responsive Ads Here

मंगलवार, 31 दिसंबर 2024

यूपी- मिठाई के साथ डिब्बा तौलने पर दुकानदार के खिलाफ मुकदमा दर्ज

कुलदीप चौधरी

सिद्धार्थनगर जनपद के डुमरियागंज नगर पंचायत स्थिति स्वामी स्वीट हाउस पर विधिक माप विज्ञान (माप एवं बांट ) विभाग की टीम ने मिठाई के साथ डब्बा तौलने पर बड़ी कार्रवाई की है । टीम ने मौके पर पहुंच कर ग्राहक बनकर 1 किलोग्राम मिठाई की खरीद की जिसमें विभागीय अधिकारियों को 114 ग्राम के मिठाई के डिब्बे को भी मिठाई के साथ तौल किया जिसके बाद विभागीय अधिकारियों ने विधिक माप विज्ञान अधिनियम 2009 के धारा 12 के तहत केस दर्ज किया है ।
                   प्रतीकात्मक तस्वीर
बता दें कि अमरौली शुमाली निवासी सौरभ वीपी वर्मा ने शिकायत की थी कि उनके द्वारा स्वामी स्वीट हाउस पर 21 दिसंबर को 1 किलोग्राम मिठाई खरीदी गई थी जिसमें मिठाई के साथ दुकानदार ने 116 ग्राम के डिब्बे का भी तौल किया था मिठाई 500 रुपया किलोग्राम था इस हिसाब से ग्राहक का करीब 58 रुपये का नुकसान हुआ । शिकायत के बाद टीम ने मौके पर पहुंच कर स्वयं मिठाई की खरीद की और कमी पाए जाने पर दुकानदार के खिलाफ कार्रवाई  की ।

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages