8 जिलों के कप्तान समेत 16 आईपीएस का तबादला , जानिए किसके ऊपर क्या है आरोप - तहक़ीकात समाचार

ब्रेकिंग न्यूज़

Post Top Ad

Responsive Ads Here

बुधवार, 8 जनवरी 2025

8 जिलों के कप्तान समेत 16 आईपीएस का तबादला , जानिए किसके ऊपर क्या है आरोप

सौरभ वीपी वर्मा

 उत्तर प्रदेश में बीते दिनों 50 से अधिक आईएएस अधिकारियों के तबादले के बाद एक बार फिर मंगलवार देर रात को 16 आईपीएस अधिकारियों का भी स्थानांतरण किया गया है। इसमें आठ जिलों के पुलिस कप्तानों को बदला गया है।
तस्वीर में हैं बस्ती के नए एसपी अभिनंदन और ,
मिनाक्षी कात्यान एसपी क्षेत्रीय अभिसूचना कानपुर

बस्ती के पुलिस अधीक्षक गोपाल कृष्ण चौधरी को हटाकर मिर्जापुर के एसपी अभिनंदन को बस्ती का एसपी बनाया गया है। उनके खिलाफ केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल के पति और योगी सरकार में मंत्री आशीष पटेल ने चुनाव हराने का आरोप लगाया था ,
वहीं, बस्ती के एसपी गोपाल कृष्ण चौधरी को लखनऊ पुलिस कमिश्नरेट में पुलिस उपायुक्त नियुक्त किया गया है । मिर्जापुर के एसपी अभिनंदन की जगह सोमेन वर्मा को नई तैनाती मिली है ।

लखीमपुर खीरी के एसपी गणेश प्रसाद साहा को हटाकर आईपीएस संकल्प शर्मा को वहां की जिम्मेदारी दी गई है। लखीमपुर खीरी के एसपी गणेश साहा का तबादला बीजेपी विधायकों की नाराजगी के बाद हुआ। जिले के आठ विधायकों ने प्रमुख सचिव गृह और मुख्यमंत्री से शिकायत की थी। उनका आरोप था कि एसपी फोन नहीं उठाते और जनता की समस्याओं पर ध्यान नहीं देते।

इसी तरह अमरोहा के नए एसपी की जिम्मेदारी अमित आनंद को मिली है। भदोही में अभिमन्यु मांगलिक, सुल्तानपुर में कुंवर अनुपम सिंह, और कन्नौज में विनोद कुमार को नया पुलिस कप्तान बनाया गया है।भदोही की एसपी मिनाक्षी कात्यान को कानपुर में एसपी क्षेत्रीय अभिसूचना बनाया गया है। 

तबादला सूची में पांच वरिष्ठ आईपीएस अधिकारियों का भी नाम शामिल है। डीजी अभियोजन दीपेश जुनेजा को डीजी CBCID का अतिरिक्त चार्ज दिया गया। आईपीएस नचिकेता झा को डीजीपी ऑफिस से आईजी स्थापना, और शलभ माथुर को आईजी कार्मिक बनाया गया है। आईजी संजीव गुप्ता और डॉ. एन. रविंदर का भी तबादला कर दिया गया है।

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages