बस्ती, 24 फरवरी। सुभासपा पिछडा मोर्चा के जिलाध्यक्ष प्रमोद कुमार चौधरी की अध्यक्षता में, उर्मिला एजुकेशनल एकेडमी एकडेगवा जनपद बस्ती में अखिल भारतीय समूह सहायता ट्रस्ट द्वारा राष्ट्रीय ग्रामीण साक्षरता मिशन के तहत निःशुल्क जूता, मोजा, बैग का वितरण किया गया। विद्यालय के चेयरमैन गंगा राम वर्मा ने अपने सम्बोधन में कहा की इस प्रकार का कार्यक्रम बच्चों का उत्साहवर्धन करते हैं।
इसके साथ ही उन्हे अच्छा प्रदर्शन करने की प्रेरणा मिलती है। इस अवसर पर उन्होने संस्था की ओर से किये जा रहे प्रयासों को विस्तार से साझा किया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राष्ट्रपति पुरस्कार से पुरस्कृत शोभा प्रसाद चौहान ने कहा नौनिहालों का मनोबल जितना ऊंचा होगा परिणाम उतने ही सुखद होंगे। विशिष्ट अतिथि के रूप में राम धीरज चौधरी, राम जियावन चौधरी, पूर्व प्रधान कृष्ण कुमार चौधरी, प्रधान जाता करमा संतोष चौधरी, विजय चौहान, रमेश चन्द्र वर्मा, अनिरुध्द चौधरी, सूरज गौतम, सत्य प्रकाश चौधरी व विद्यालय के सम्मानित अध्यापक एवं अभिभावक उपस्थित रहे। अंत में प्रमोद चौधरी ने सभी के प्रति आभार जताया।.