सौरभ वीपी वर्मा
बस्ती जनपद के सल्टौआ विकास खंड के अमरौली शुमाली ग्राम पंचायत के रामनगर गांव की रहने वाली 85 वर्षीय सुधारी देवी करीब 6 दशक तक क्षेत्र में एक महिला वैध के रूप में लोगों की चहेती बनी रहीं क्योंकि वह गर्भवती महिलाओं की नाड़ी छूकर बता देती थीं कि बच्चा नार्मल होगा या अस्पताल जाने की जरूरत पड़ेगी।
क्षेत्र के ग्रामीण बताते हैं कि सुधारी देवी का इस मामले में अनुभव इतना ज्यादा था कि अगर वह किसी गर्भवती महिला को देखकर और छूकर बच्चा पैदा होने का समय भी बता देती थीं तो वह शत प्रतिशत सही निकलता था। रामनगर गांव के रहने वाले 70 वर्षीय बाबूराम वर्मा बताते हैं कि गायत्री देवी का गर्भवती महिलाओं के बारे में अनुभव इतना ज्यादा था कि वह महिला के शरीर को छूकर पूरी तरह से जान जाती थीं कि महिला को डॉक्टर के पास ले जाना पड़ेगा या नार्मल डिलेवरी होगा वह बताते हैं कि जब अस्पतालों और डॉक्टरों का अभाव था तब सुधारी देवी ही क्षेत्र की गर्भवती महिलाओं की डॉक्टर हुआ करती थीं।
सुधारी देवी के पुत्र शीतला प्रसाद ने बताया कि वह पिछले 4 वर्षों से अस्वस्थ थीं जिसकी वजह से वह कहीं आती जाती नही थीं रविवार करीब 1 बजे उनका निधन हो गया ।सुधारी देवी के निधन से क्षेत्र में शोक की लहर है।