जिलाधिकारी के निर्देश पर 7 वें दिन युवती के शव की हुई खुदाई संदिग्ध परिस्थितियों में हुई थी मौत
बस्ती जनपद के रुधौली थाना क्षेत्र का मामला
रुधौली थाना क्षेत्र के थुमहवा पांडेय ग्राम पंचायत के राजस्व गांव सुगिया में 31 जनवरी की रात्रि 25 वर्षीय महिला लक्ष्मी देवी की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई थी जिसे परिजनों ने दफना दिया था , लक्ष्मी देवी की मौत के बाद ग्रामीणों में उसकी हत्या की आशंका जताई गई थी जिसके बाद गांव के चौकीदार ने मामले की सूचना स्थानीय थाने पर दी थी जिसे जिलाधिकारी रवीश गुप्ता ने संज्ञान में लेकर टीम गठित कर शव की खुदाई कर पोस्टमार्टम करवाने के निर्देश दिए हैं
मुस्लिम युवक से लक्ष्मी ने की थी शादी।
बता दें कि गांव के ही मोहम्मद इस्लाम के खिलाफ लक्ष्मी देवी के परिजनों ने वर्ष 2017 में केश दर्ज करवाई थी जिसमे मोहम्मद इस्लाम के खिलाफ स्थानीय थाने में छेड़खानी और पास्को एक्ट का मुकदमा दर्ज किया गया था जिसमें मोहम्मद इस्लाम की गिरफ्तारी हुई थी और वह जेल भेजा गया था 6 महीने बाद जेल से छूटने के बाद मोहम्मद इस्लाम ने लक्ष्मी से शादी कर ली थी जिसे वह गांव में ही लेकर रह रहा था इन दोनों के बीच दो बच्चे एक बेटा 5 साल और एक बेटी दो साल की है।
इस मौके पर तहसीलदार भानपुर पंकज गुप्ता , प्रभारी निरीक्षक रुधौली विजय दूबे मय फोर्स , फोरेंसिक टीम , ग्राम प्रधान पिंटू दूबे क्षेत्रीय लेखपाल सहित तमाम लोग मौजूद थे।