बस्ती- अखिल भारतीय समूह सहायता ट्रस्ट द्वारा स्कूली बच्चों में शनिवार को निःशुल्क रूप से जूता ,मोज़ा एवं बैग का वितरण किया गया । कार्यक्रम राष्ट्रीय ग्रामीण साक्षरता मिशन नई दिल्ली के सहयोग से किया गया । कार्यक्रम की अगुवाई अमरौली शुमाली ग्राम पंचायत के पूर्व प्रधान विजय प्रकाश वर्मा ने किया।
संस्था द्वारा बच्चों को जूता ,मोजा एवं बैग दिया गया । संस्था के पदाधिकारियों ने इसकी शुरुआत सल्टौआ विकास खण्ड के अशोक कुमार वर्मा पूर्व माध्यमिक विद्यालय से की जहां करीब 88 बच्चों को निःशुल्क रूप से सामग्री वितरित की गई।
कार्यक्रम के आयोजक विजय प्रकाश वर्मा ने बताया कि अभी इस कार्य की शुरुआत की गई है अभी क्षेत्र के हजारों बच्चों को इसका लाभ दिया जाएगा ताकि बच्चे शिक्षा की दिशा में आगे बढ़ें। इस मौके पर बबलू पाण्डेय , ज्योति प्रकाश वर्मा ,प्रदीप चन्द वर्मा ,साहुल ,पवन ,त्रिभवन , डॉक्टर शिवकुमार ,जोखन मौर्य समेत कई लोग मौजूद रहे।