बस्ती-अपना दल एस के जिलाध्यक्ष राजमणि पटेल की अध्यक्षता में शुक्रवार को जिला इकाई की मासिक बैठक लोहिया काम्प्लेक्स स्थिति पार्टी कार्यालय पर सम्पन्न हुई।
बैठक को संबोधित करते हुए राष्ट्रीय सचिव राम नयन पटेल ने कार्यकर्ताओं से कहा कि पार्टी की नीतियों को जन जन तक पहुंचा कर लोगों को पार्टी से जोड़े। पार्टी की पहचान उसकी नीतियों और संगठन के आधार पर होती है, श्री पटेल ने पंचायत चुनाव को लेकर अभी से तैयारी में जुट जाने का निर्देश देते हुए अतिशीघ्र बूथ स्तर तक की कमेटियों के गठन पर बल दिया।
राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य झिनकान चौधरी ने अखिल भारतीय न्यायिक सेवा आयोग के गठन का मुद्दा उठाते हुए कहा कि आज न्यायपालिका में अनुसूचित जाति,अनुसूचित जनजाति एवं अन्य पिछड़े वर्ग के उचित प्रतिनिधित्व के लिए अखिल भारतीय न्यायिक सेवा आयोग का गठन जरूरी है, न्यायपालिका में अभी भी आरक्षित वर्ग के लोगों की संख्या नाम मात्र ही है, उन्होंने आगे कहा कि अपना दल एस के कार्यकर्ताओं के सड़क से सदन तक निरंतर आवाज उठाने का परिणाम है कि राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग आयोग को संवैधानिक दर्जा मिल पाया,लेकिन अभी समस्याएं पूरी तरह खत्म नहीं हुई हैं,हमें निरंतर आवाज उठाते रहने की आवश्यकता है।
बैठक का संचालन निसार अहमद ने किया। इस अवसर पर राम सिंह पटेल शिवकुमार चौधरी,वन्दना पटेल, राम गोपाल कन्नौजिया, रमेश चंद्र गिरि, राम चन्द्र पटेल, संजय चौधरी, प्रदीप पटेल राणा, वेद प्रकाश चौधरी, अभिषेक चौधरी, सईद खान, रविन्द्र, गोलू, राज कुमार पांडेय,आस्मीन, गीता देवी, राजेश्वरी शर्मा, विद्यावती, प्रभावती, अंजलि, कल्पना, कविता,सावित्री देवी, सुभावती, सुमन, सुधा आदि शामिल रहे।