चकबंदी में हो रहे गड़बड़ी को लेकर मंगलवार को जिलाधिकारी से मिलेंगे अमरौली शुमाली के लोग - तहक़ीकात समाचार

ब्रेकिंग न्यूज़

Post Top Ad

Responsive Ads Here

रविवार, 13 अप्रैल 2025

चकबंदी में हो रहे गड़बड़ी को लेकर मंगलवार को जिलाधिकारी से मिलेंगे अमरौली शुमाली के लोग

बस्ती- अमरौली शुमाली में चल रहे चकबंदी प्रक्रिया से असंतुष्ट किसानों ने रविवार को बैठक किया । बैठक में किसानों ने बताया कि चकबंदी अधिकारियों द्वारा उनके मूल गाटे पर दूसरे का चक बना दिया है । चकबंदी विभाग द्वारा किसानों से किये जा रहे धनउगाही की बात भी बैठक में उठाई गई। 
किसानों ने कहा कि जिन किसानों का जमीन कम मालियत में था उनकी जमीन अधिक मालियत वाले नंबर में बना कर उनकी जमीनें कम कर दी गई जिससे सीधे-साधे किसानों की जमीन बहुत कम हो गई व दूसरे चक नंबर पर कर दिए जाने से परेशान हैं । बताया की किसानों के लंबित मुकदमों का निस्तारण किये बगैर ग्राम पंचायत में पैमाइश की तैयारी की जा रही है जिसकी वजह से किसानों में काफी आक्रोश है। 

किसानों का कहना है कि पहले चकबंदी प्रक्रिया में चल रहे मुकदमों का निस्तारण किया जाए और चकबंदी अधिकारियों द्वारा गांव में सेक्टरवार बैठक कर किसानों की आपत्तियों को दूर करने के बाद पैमाइश की प्रक्रिया शुरू की जाए। बैठक में राम सूरत गौतम ने बताया कि गाटा संख्या 1848 जो अनुसूचित जाति हेतु आबादी व कब्रिस्तान की जमीन सुरक्षित की गई थी उसे साजिश करके खारिज कर दिया गया। नेबूलाल ने बताया कि गाटा संख्या 1754 जो उनका मूल चक है जिसमे दूसरे का का चक बना दिया गया और एक चक की जगह अलग अलग जगहों पर चार चक बना दिया गया ,उन्होंने बताया कि चकबंदी आयुक्त को अपनी समस्या हमने पत्र के माध्यम से बताया लेकिन उसका निस्तारण करे बगैर पैमाइश प्रक्रिया पूरी करने की जल्दबाजी की जा रही है । 

राम चन्द्र पुत्र अलगू ने बताया कि उनके द्वारा चकबंदी न्यायालय में कोई मुकदमा नही किया गया था किंतु मुझे फर्जी तरीके से वादी बनाकर मुझे ही हरा दिया गया जिससे किसी सक्षम न्यायालय में मुकदमा न कर सकें।बताया की चकबन्दी अधिकारी प्रदीप श्रीवास्तव द्वारा मेरे चक से कटौती करके 37 एअर जमीन बेच दी गयी । 
किसानों ने बताया कि जुलाई 2024 में अचानक तेज  बरसात होने के कारण रिकार्डरूम में रखा समस्त दस्तावेज भीग कर खराब हो गया था जो पढ़ने योग्य नही रह गया है । ऐसे में चकबंदी अधिकारियों द्वारा गांव में आगामी 20 अप्रैल को  सही से पैमाइश किया जाना सम्भव नही है। उपस्थित किसानों ने बैठक में मांग किया कि सर्वप्रथम रिकार्ड को दुरुस्त करके किसानों की समस्याओं को सुनकर पुनः सर्वे कर मामले का निस्तारण करें उसके बाद चकबंदी प्रक्रिया को आगे बढ़ाया जाए। निर्णय लिया गया कि 15 अप्रैल दिन मंगलवार को सामूहिक रूप से उपस्थित होकर जिलाधिकारी से मिलकर समस्याओं के निस्तारण हेतु पत्र सौंपा जाएगा।

इस अवसर पर राधेश्याम चौधरी, सौरभ वीपी वर्मा, पीoएनo श्रीवास्तव ,प्रदीप चन्द्र वर्मा ,आरoएनo पटेल ,उमेश गुप्ता , रबी ,राजेश , चन्द्र प्रकाश गुप्ता , जग्गनाथ , घिसियावन , राजेन्द्र प्रसाद , विजय ,श्रवण कुमार , शिव पूजन , विक्रम प्रसाद , आदित्य पाल , धर्मपाल , राम कृपाल , राजनारायण , राज बिहारी ,प्रभात प्रकाशन कुमार , रितेश ,राम अवध ,अर्जुन मौर्या कनिकराम चौधरी ,कुलदीप कुमार ,राम चन्द्र जगदीश ,पुद्दुल सिंह , दिनेश चौधरी ,राजितराम , राम धीरज , उमेश चन्द्र ,हृदय राम , संतराम , रँगीता समेत सैकड़ो लोग उपस्थित रहे।

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages